
इंदौर के शक्तिनगर में लाखों की चोरी, नकाबपोश चोर सीसीटीवी में हुए कैद
इंदौर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित शक्तिनगर का है, जहां एक सूने फ्लैट को निशाना बनाकर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों की हरकतें पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिससे पुलिस को जांच में अहम सुराग मिले हैं।
जानकारी के अनुसार, शक्तिनगर में रहने वाले प्रवीण पाटिल अपने बच्चों के इलाज के लिए मुंबई गए हुए थे। परिवार के सभी सदस्य फ्लैट में नहीं थे, इसी दौरान तीन अज्ञात नकाबपोश चोरों ने बिल्डिंग में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि चोरों ने फ्लैट का ताला तोड़ा और भीतर घुसकर कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो गए। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोरों ने कुल कितनी संपत्ति चोरी की है, क्योंकि घर के मालिक अभी भी शहर से बाहर हैं।
वारदात का खुलासा तब हुआ जब फ्लैट के पास रहने वाले पड़ोसी ने दरवाजा खुला देखा और उसे संदेह हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एरोड्रम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें तीन चोरों को बिल्डिंग में घुसते और चोरी करते हुए देखा गया। चोरों ने अपने चेहरे नकाब से ढंक रखे थे, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो रही है, लेकिन पुलिस तकनीकी मदद और खुफिया सूचना के जरिए उनकी तलाश में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी तरुण भाटी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चोरी की घटना सीसीटीवी में साफ नजर आ रही है। फ्लैट मालिक के लौटने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि चोरों ने कितने की चोरी की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तीनों अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं अब चिंता का विषय बन चुकी हैं। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि यदि वे शहर से बाहर जा रहे हों तो अपने मकान की सुरक्षा सुनिश्चित करें, पड़ोसियों को जानकारी दें और आसपास के लोगों को सतर्क करें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Thu, 31 Jul 2025 11:08 AM (IST)