09 October 2025
इंदौर में महिला और मासूम का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका में जुटी पुलिस

इंदौर में महिला और मासूम का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका में जुटी पुलिस

इंदौर शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात महिला और लगभग डेढ़ साल के बच्चे का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है, जबकि बच्चे की उम्र एक से डेढ़ साल के बीच अनुमानित है। दोनों शवों की स्थिति और जगह को देखते हुए प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही बाणगंगा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ शवों की जांच शुरू की। रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े इन शवों को देख स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल बन गया। पुलिस ने तत्काल दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि शवों की स्थिति बेहद संदिग्ध है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की मौत किसी अपराध के तहत हुई हो सकती है। हालांकि अभी हत्या की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में foul play (षड्यंत्र या आपराधिक तत्व) के संकेत मिल रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले बाणगंगा थाने में एक महिला और उसके बच्चे की गुमशुदगी दर्ज की गई थी, और अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह शव उसी गुमशुदगी से संबंधित तो नहीं हैं। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन आसपास के थाना क्षेत्रों में भी गुमशुदगी के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं ताकि शिनाख्त की जा सके।

पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मौके से कोई ऐसा सुराग नहीं मिला है जिससे घटना की तत्कालिक वजह सामने आए, लेकिन फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। पुलिस घटना से संबंधित हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर से शहर में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। आमजन में भी इस घटना को लेकर दुख और आक्रोश है, वहीं पुलिस प्रशासन पर दबाव है कि जल्द से जल्द इस मामले की सच्चाई सामने लाकर दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाए।