
इंदौर में सक्रिय ईरानी गैंग: बुजुर्गों को बना रहे निशाना, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
इंदौर, 26 जुलाई 2025
इंदौर में बुजुर्गों को निशाना बनाकर नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाली ईरानी गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गई है। शहर के चार थाना क्षेत्रों में इस गिरोह ने वारदातों को अंजाम दिया है, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने एक विशेष एडवाइजरी जारी कर नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है।
क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया के अनुसार, तिलक नगर, पलासिया, द्वारकापुरी और एरोड्रम थाना क्षेत्र में बुजुर्गों को टारगेट करते हुए ठगी की गई है। बदमाश खुद को पुलिस अधिकारी बताकर बुजुर्गों को यह कहकर डराते हैं कि पास में कोई अपराध हुआ है, इसलिए वे अपने गहने उतारकर सुरक्षित रखें। भरोसा दिलाने के बाद बदमाश चालाकी से गहनों को चोरी कर लेते हैं और फरार हो जाते हैं। बुजुर्ग, उन्हें पुलिस समझकर उनकी बातों पर विश्वास कर लेते हैं, जिससे वे आसानी से ठगी के शिकार बन जाते हैं।
पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। किसी अनजान व्यक्ति के पुलिस अधिकारी के रूप में सामने आने पर तुरंत पुलिस हेल्पलाइन या नजदीकी थाने को सूचित करने को कहा गया है।
इससे पहले भी ईरानी गैंग द्वारा चंदन नगर (इंदौर) और देवास में इसी तरह की घटनाएं की जा चुकी हैं। पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह पूरे परिवार के साथ अलग-अलग जिलों में जाकर वारदातों को अंजाम देता है।
फिलहाल, पुलिस CCTV फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sat, 26 Jul 2025 12:49 PM (IST)