
इंदौर के लकी पेट्रोल पंप पर युवक ने की गुंडागर्दी, पूरी घटना CCTV में कैद
इंदौर। शहर के धार रोड स्थित लकी पेट्रोल पंप (जवाहर टेकरी के पास) पर रविवार को उस समय हंगामा हो गया, जब एक युवक ने बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना करने पर पंप कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी युवक बाइक से पेट्रोल भरवाने पहुंचा था। पंप कर्मचारी ने हेलमेट नहीं पहनने पर पेट्रोल देने से इनकार कर दिया। इस पर युवक भड़क उठा और कर्मचारी से गाली-गलौज करने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि युवक ने मारपीट शुरू कर दी और कर्मचारी को धक्का देकर गिरा दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कर्मचारी पूरी विनम्रता से नियम समझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन हमलावर युवक ने अचानक हमला कर दिया।
नियम पालन पर हमला, अब शिकायत की तैयारी
लकी पेट्रोल पंप के प्रबंधन का कहना है कि वे सरकारी गाइडलाइन के अनुसार बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं देते। इससे पहले भी कई बार ऐसे नियमों को लेकर बहस होती रही है, लेकिन इस तरह की हिंसक प्रतिक्रिया पहली बार देखने को मिली है।
घटना के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही है। वीडियो फुटेज पुलिस को सौंपा जाएगा और FIR दर्ज करने की तैयारी है।
पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि धार रोड पर कई बार ऐसे असामाजिक तत्व हंगामा करते हैं, लेकिन उन पर सख्त कार्रवाई नहीं होती। लोगों ने मांग की है कि इस हमले के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और ऐसे मामलों में ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ अपनाई जाए।

- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Tue, 05 Aug 2025 08:46 AM (IST)