
जर्जर मकानों को गिराया गया, नगर निगम की त्वरित कार्रवाई
इंदौर। नगर निगम की रिमूवल दस्ते ने शहर के अति व्यस्त क्षेत्रों में दो जर्जर और खतरनाक मकानों को ढहाने की कार्रवाई की। सोमवार को जेल रोड और इमली बाजार में स्थित ये दोनों मकान बेहद पुराने और क्षतिग्रस्त हालत में पाए गए थे, जो कभी भी गिरकर जान-माल की हानि का कारण बन सकते थे।
नगर निगम सहायक दरोगा कपिल दुबे ने बताया कि जेल रोड पर स्थित मकान करीब 100 वर्ष पुराना था। इसी प्रकार इमली बाजार का मकान भी इतना ही पुराना और क्षतिग्रस्त हो चुका था। निगम को इन दोनों भवनों की स्थिति की जानकारी मिलने के बाद नगर आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर तुरंत रिमूवल की कार्रवाई की गई।
इस कार्यवाही का उद्देश्य जनसुरक्षा सुनिश्चित करना और शहर में संभावित दुर्घटनाओं को रोकना है। नगर निगम ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने आस-पास स्थित जर्जर भवनों की जानकारी तत्काल निगम कार्यालय को दें, ताकि समय रहते जरूरी कदम उठाए जा सकें।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Tue, 29 Jul 2025 08:41 AM (IST)