09 October 2025
इंदौर में एक अगस्त से बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, दो दिन चलेगा जागरूकता अभियान

इंदौर में एक अगस्त से बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, दो दिन चलेगा जागरूकता अभियान

इंदौर, 30 जुलाई 2025
सड़क सुरक्षा को लेकर इंदौर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। अब 1 अगस्त 2025 से शहर की सभी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट की रोड सेफ्टी कमेटी के निर्देशों के तहत लिया गया है।

सभी पेट्रोल पंपों को जारी किए गए निर्देश

जिला प्रशासन द्वारा सभी पेट्रोल पंप संचालकों को लिखित निर्देश जारी किए गए हैं कि 1 अगस्त से बिना हेलमेट आने वाले किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाए। इसका पालन सुनिश्चित करने के लिए पेट्रोल पंपों पर निगरानी भी रखी जाएगी।

दो दिन चलेगा प्रचार-प्रसार अभियान

इस निर्णय से पहले 30 और 31 जुलाई को पूरे इंदौर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर लोगों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता और इसके फायदे बताएंगे। पंप संचालकों को भी पोस्टर, बैनर और डिजिटल डिस्प्ले लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

सड़क सुरक्षा समिति के निर्देश के बाद आदेश जारी

यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित रोड सेफ्टी कमेटी की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है, जिसमें साफ कहा गया है कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल-डीजल न दिया जाए, ताकि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम किया जा सके।

प्रशासन और पुलिस रहेगी सख्त

जिला प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आदेश का उल्लंघन करने पर पेट्रोल पंपों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। ट्रैफिक पुलिस को भी विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।