09 October 2025
इंदौर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: 150 किलो प्रतिबंधित पॉलिथिन जब्त, ₹30 हजार का जुर्माना, सख्त चेतावनी भी जारी

इंदौर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: 150 किलो प्रतिबंधित पॉलिथिन जब्त, ₹30 हजार का जुर्माना, सख्त चेतावनी भी जारी

इंदौर 08 अगस्त 2025। स्वच्छता में लगातार देश में नंबर-1 का दर्जा पाने वाले इंदौर में नगर निगम प्रशासन अब पर्यावरण संरक्षण और सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए और सख्त हो गया है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने झोन 20, वार्ड 08 के जिंसी चौराहा स्थित एक रद्दी व्यापारी की दुकान पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 किलो प्रतिबंधित पॉलिथिन कैरी बैग जब्त किए और संचालक पर ₹30,000 का जुर्माना ठोका।

यह कार्रवाई आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के नेतृत्व में की गई। टीम में स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (CSI-02) अनिल सिरसिया और सहायक CSI-01 विवेक यादव शामिल थे। टीम ने ‘आनंद ट्रेडर्स’ पर दबिश देकर दुकान का निरीक्षण किया, जिसमें शासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित पॉलिथिन कैरी बैग का भारी भंडार बरामद हुआ।

कार्रवाई के दौरान सामने आई चौंकाने वाली बातें

  • दुकान में करीब 150 किलो प्रतिबंधित पॉलिथिन कैरी बैग का स्टॉक रखा गया था।
  • इन पॉलिथिन का उपयोग न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि यह पर्यावरण और स्वच्छता पर गंभीर असर डालते हैं।
  • मौके पर ही पूरा माल जब्त कर निगम कार्यालय भेजा गया।
  • दुकान संचालक पर तुरंत ₹30,000 का स्पॉट फाइन लगाया गया।

नगर निगम की सख्त चेतावनी
नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शहर में किसी भी व्यापारी, दुकानदार या नागरिक को प्रतिबंधित पॉलिथिन कैरी बैग का उपयोग, विक्रय या भंडारण करने की अनुमति नहीं है। नियम तोड़ने वालों पर सख्त जुर्माना लगाया जाएगा और ज़रूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी होगी।

अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलिथिन का उपयोग पर्यावरण प्रदूषण को बढ़ाता है, नालियों और सीवेज सिस्टम को जाम करता है, और कचरा प्रबंधन प्रणाली पर अतिरिक्त दबाव डालता है। ऐसे में हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाए और इस अभियान में नगर निगम का साथ दे।

जनजागरूकता की अपील
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे कपड़े, जूट या अन्य पर्यावरण मित्र बैग का उपयोग करें। साथ ही व्यापारियों को सलाह दी गई है कि वे पॉलिथिन के स्थान पर बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग का इस्तेमाल करें, ताकि शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके।