09 October 2025
इंदौर: पत्नी और प्रेमी पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर युवक ने की आत्महत्या, वीडियो में कही अंतिम बात

इंदौर: पत्नी और प्रेमी पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर युवक ने की आत्महत्या, वीडियो में कही अंतिम बात

इंदौर, मध्य प्रदेश: इंदौर के हीरा नगर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपनी जान देने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। 25 जुलाई, 2025 को गणेश नगर के रहने वाले मिथुन सकेरिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

वीडियो में बताई पीड़ा
आत्महत्या से ठीक पहले, मिथुन ने अपने किराएदार उस्मान मियां के मोबाइल से एक वीडियो बनाया। इस वीडियो में उसने अपनी मां से गुहार लगाई कि अगर उसे कुछ हो जाता है तो उसकी पत्नी सरिता सकेरिया और उसके प्रेमी नवीन को कड़ी सजा दिलाई जाए। मिथुन ने आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर उसे इतना परेशान किया कि उसके पास जान देने के अलावा कोई चारा नहीं बचा।

झूठी शिकायत और पैसों का लेनदेन
वीडियो में मिथुन ने बताया कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके खिलाफ झूठी पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अलावा, उसने मिथुन के बैंक खाते से सारे पैसे निकाल लिए और उनका घर भी अपने नाम करवा लिया। मिथुन ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी सरिता पैसे एक किराने की दुकान चलाने वाली शोभा के खाते में डालती थी और फिर वहां से निकालकर अपने प्रेमी नवीन को देती थी। उसने यह भी कहा कि उसे अपनी दवाइयों तक के लिए पैसे नहीं दिए जाते थे, जिससे वह लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित था।

पुलिस जांच जारी
यह वीडियो मिथुन के किराएदार उस्मान मियां को मिला था, जिसने बाद में इसे मिथुन के भाई अर्जुन को भेजा। अर्जुन ने पुलिस को बताया कि सरिता ने पहले भी मिथुन के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसमें उसे ढाई महीने जेल में रहना पड़ा था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, एएसआई दिनेश त्रिपाठी ने जांच शुरू की है। पुलिस ने मिथुन की मां राजकुमारी और भाई अर्जुन के बयान दर्ज कर लिए हैं। जांच के आधार पर, पुलिस ने मिथुन की पत्नी सरिता और उसके प्रेमी नवीन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला (धारा 306) दर्ज किया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।