इंदौर में 10 रुपये में किराए पर हेलमेट देने वाला युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना पड़ा महंगा
इंदौर। शहर में 1 जुलाई से बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का नया नियम लागू हुआ है, जिसके बाद एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अनोखा जुगाड़ दिखाया और वायरल हो गया। युवक ने पेट्रोल पंप के बाहर पोस्टर लगाकर ₹10 में हेलमेट किराए पर देना शुरू किया था, लेकिन यह स्टंट उस पर भारी पड़ गया। पुलिस ने संज्ञान लेते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई की है और उसे ट्रैफिक अवेयरनेस अभियान से जुड़ने की सजा दी है।
वीडियो बनाकर किया प्रचार, पुलिस ने की कार्रवाई
युवक रोहित मोदी ने पेट्रोल पंप के बाहर एक पोस्टर लगाया जिसमें लिखा था – “₹10 में हेलमेट किराए पर लें और पेट्रोल भरवाएं।” इसके साथ ही उसने एक रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इस वीडियो के जरिए वह व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाना चाहता था, लेकिन उसका यह कदम पुलिस की नजर में आ गया।
थाने बुलाकर दी गई अनोखी सजा
द्वारकापुरी पुलिस ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और युवक को थाने बुलाकर समझाइश दी। पूछताछ में रोहित ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी। पुलिस ने उसे चेतावनी के साथ एक अनोखी सजा दी – रोहित अब 15 दिन तक ट्रैफिक अवेयरनेस अभियान में पुलिस की मदद करेगा और इससे जुड़े वीडियो भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करेगा।
हेलमेट अनिवार्यता के नियम का पालन करें
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में नियमों का मजाक न बनाएं। इस तरह की गतिविधियां न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि दूसरों को भी भ्रमित कर सकती हैं।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Mon, 04 Aug 2025 11:34 AM (IST)