
इंदौर में चाकूबाजी का वीडियो वायरल: मामूली कहासुनी के बाद युवक ने किशोर और बुजुर्ग पर लहराया चाकू, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इंदौर, 28 जुलाई 2025
इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने खुलेआम चाकू लहराकर दहशत फैला दी। आरोपी ने न केवल किशोर को डराया, बल्कि वहां मौजूद एक बुजुर्ग व्यक्ति के सामने भी चाकू दिखाकर हमला करने की कोशिश की। पूरी घटना का वीडियो इलाके के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है, जब एक युवक और दूसरे पक्ष के बीच मामूली धक्का-मुक्की के बाद कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर युवक ने गुस्से में आकर अपने पास मौजूद धारदार हथियार निकाला और सार्वजनिक स्थान पर लोगों को धमकाने लगा। वह किशोर के पीछे दौड़ा और उसे चाकू दिखाया। इस दौरान वहां खड़े बुजुर्ग को भी उसने नहीं बख्शा और उनके सामने चाकू लहराते हुए धमकाने लगा।
घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
डीसीपी हंसराज मीणा ने बताया कि, “यह घटना बेहद गंभीर है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमने सख्त धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।”
शहर में हाल के दिनों में छोटी-मोटी बातों पर भी हथियार निकालने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आमजन में डर का माहौल बन गया है। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Mon, 28 Jul 2025 10:08 AM (IST)