
पत्रकार पर हमला: गुंडागर्दी के खिलाफ प्रेस क्लब का सख्त रुख, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
इंदौर। परदेशीपुरा में नशे के अड्डों और पुलिस की नाकामी के बीच टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार सागर चौकसे पर हुए जानलेवा हमले ने पत्रकार समुदाय में गहरा आक्रोश फैला दिया है। आरोप है कि शुभम चौकसे, कुनाल पवार और उनके साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जो न केवल पत्रकारिता पर हमला है बल्कि लोकतंत्र की आवाज को दबाने की साजिश भी है।
हमले की सूचना मिलते ही इंदौर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष दीपक कदम, अंकुर जायसवाल और प्रेस क्लब की टीम तत्काल थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराई। दीपक कदम के नेतृत्व में टीम की यह तत्परता पत्रकार हितों की रक्षा का मजबूत उदाहरण बनी।
थाना प्रभारी आरडी कानवा से मुलाकात के दौरान प्रेस क्लब की टीम और दर्जनभर वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, मामले की गहन जांच और वारदात के पीछे के असली गुनहगारों को पकड़ने की मांग रखी।
पत्रकार समुदाय ने स्पष्ट कहा है कि इस तरह की गुंडागर्दी और पत्रकारों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Wed, 13 Aug 2025 09:02 AM (IST)