
इंदौर में ई-चालान व्यवस्था हुई सख्त, 5 बार नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस रद्द
इंदौर, 26 जुलाई 2025:
इंदौर में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी अब भारी पड़ सकती है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिला प्रशासन और यातायात विभाग ने ई-चालान व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। हाई कोर्ट की फटकार के बाद प्रशासन अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है और यातायात व्यवस्था को सुधारने की दिशा में ठोस कार्रवाई कर रहा है।
शनिवार को कलेक्टर कार्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें यातायात विभाग, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अब तक ऐसे 29 वाहन चालकों की पहचान की जा चुकी है, जिन्होंने पांच या उससे अधिक बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है।
इन नियम तोड़ने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं और उनकी गाड़ियों को जप्त करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। इसके साथ ही एक नई व्यवस्था भी लागू की जा रही है, जिसके तहत यदि किसी वाहन चालक का चालान एक चौराहे पर बना है और वह वसूली नहीं करता है, तो अगली बार दूसरे चौराहे पर उसी वाहन से वसूली की जा सकेगी।
कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि ई-चालान में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यातायात विभाग और नगर निगम को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे नियमों के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि पांच से अधिक बार नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी और उनकी गाड़ियों को सार्वजनिक सड़कों पर चलने नहीं दिया जाएगा।
प्रशासन की इस सख्ती का मकसद इंदौर की सड़कों को सुरक्षित बनाना और लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sat, 26 Jul 2025 10:02 AM (IST)