09 October 2025
इंदौर में गणेश चतुर्थी पर 251 हितग्राहियों को मिला नया आशियाना, महापौर ने सौंपे अधिकार पत्र

इंदौर में गणेश चतुर्थी पर 251 हितग्राहियों को मिला नया आशियाना, महापौर ने सौंपे अधिकार पत्र

इंदौर, 27 अगस्त 2025।
गणेश चतुर्थी जैसे शुभ अवसर पर इंदौर नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरवासियों को एक बड़ी सौगात दी। ताप्ती परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान 251 हितग्राहियों को उनके नए आवास के अधिकार पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री मधु वर्मा, महापौर परिषद सदस्यगण और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का माहौल बेहद उत्साहपूर्ण और भावनात्मक रहा क्योंकि कई परिवार वर्षों से अपने घर के सपने को साकार करने की प्रतीक्षा कर रहे थे।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आशा की किरण बन चुकी है। इस योजना ने उन लोगों को घर का मालिक बनाने का सपना पूरा किया है जिनके लिए स्वयं का घर एक बड़ी चुनौती था। महापौर ने कहा कि नगर निगम इंदौर लगातार यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि शहर का कोई भी जरूरतमंद परिवार बेघर न रहे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में और अधिक परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

विधायक श्री मधु वर्मा ने भी लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केवल एक आवासीय योजना नहीं है, बल्कि यह देश के गरीब और मध्यमवर्गीय वर्ग के लिए आर्थिक, सामाजिक और भावनात्मक सशक्तिकरण का माध्यम बन चुकी है। उन्होंने कहा कि घर मिलने से लोगों के जीवन में सुरक्षा, स्थिरता और आत्मविश्वास का भाव पैदा होता है, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलता है। उन्होंने लाभार्थियों को बधाई दी और नगर निगम के प्रयासों की सराहना की।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी भी मौजूद थे। नगर निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ा दिया। महापौर परिषद सदस्य श्री अभिषेक बबलू शर्मा, श्रीमती कंचन गिदवानी और अपर आयुक्त श्री नरेंद्र नाथ पांडे ने भी मंच साझा किया। नए आवास पाने वाले लाभार्थियों ने महापौर और नगर निगम के प्रति आभार व्यक्त किया और खुशी से झूम उठे। कई परिवारों ने महापौर को अपने नए घर में आमंत्रित कर गृह प्रवेश की खुशी साझा की।

गणेश चतुर्थी जैसे मंगलमय दिन पर आयोजित यह कार्यक्रम हितग्राहियों के लिए जीवन का यादगार क्षण साबित हुआ। जब लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियाँ और अधिकार पत्र सौंपे गए, तब उनके चेहरों पर खुशी और भावनाओं का अनोखा संगम दिखाई दिया। कई परिवारों ने इसे भगवान गणेश का आशीर्वाद माना और कहा कि यह दिन उनके जीवन की सबसे बड़ी खुशी लेकर आया है।