
इंदौर एयरपोर्ट से तीन शहरों की सीधी फ्लाइट बंद, यात्रियों को झेलनी होगी परेशानी; जम्मू फ्लाइट अक्टूबर से फिर शुरू होगी
इंदौर एयरपोर्ट से अब नासिक, उदयपुर और जोधपुर के लिए सीधी हवाई सेवाएं बंद कर दी गई हैं। ये तीनों फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित की जा रही थीं, लेकिन बुधवार से इनका संचालन स्थायी रूप से रोक दिया गया है। एयरलाइंस कंपनी ने इन रूट्स पर पहले ही नई बुकिंग बंद कर दी थी और जिन यात्रियों ने एडवांस में टिकट बुक कर लिए थे, उन्हें या तो रिफंड या फिर कनेक्टिंग फ्लाइट का विकल्प दिया जा रहा है।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, इन फ्लाइट्स को कंपनी द्वारा “रोटेशन प्रक्रिया” के तहत बंद किया गया है, हालांकि इसका एक प्रमुख कारण यात्रियों की कम बुकिंग भी बताया जा रहा है। इन फ्लाइट्स के बंद होने के बाद अब इंदौर से जोधपुर, उदयपुर और नासिक के यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट्स के जरिये जाना होगा, जिससे न केवल समय अधिक लगेगा बल्कि किराया भी दोगुना से ढाई गुना तक बढ़ जाएगा।
बंद की गई फ्लाइट्स की जानकारी:
जोधपुर फ्लाइट (6E-7358/7359): सुबह 10:40 बजे इंदौर से रवाना होकर 12:20 बजे जोधपुर पहुंचती थी। वापसी में दोपहर 12:45 बजे जोधपुर से उड़ान भरती और 1:15 बजे इंदौर आती थी।
उदयपुर फ्लाइट (6E-7348/7424): दोपहर 2:40 बजे इंदौर से रवाना होकर 3:40 बजे उदयपुर पहुंचती थी। वापसी में शाम 4:20 बजे उड़कर 5:25 बजे इंदौर लौटती थी।
नासिक फ्लाइट (6E-7109/7155): दोपहर 2:45 बजे इंदौर से उड़ान भरती और 3:55 बजे नासिक पहुंचती थी। नासिक से शाम 4:15 बजे रवाना होकर 5:25 बजे इंदौर लौटती थी।
इंदौर से अब इन शहरों के लिए यात्री दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद या बेंगलुरु होकर कनेक्टिंग फ्लाइट से यात्रा कर सकेंगे। इंदौर से जोधपुर के लिए चार, उदयपुर के लिए दस से अधिक और नासिक के लिए भी कई कनेक्टिंग फ्लाइट्स उपलब्ध हैं।
इन शहरों की फ्लाइट पहले भी हो चुकी हैं बंद:
इंडिगो एयरलाइंस ने इससे पहले जुलाई में अहमदाबाद और जयपुर की भी एक-एक फ्लाइट बंद की थी। साथ ही इंदौर एयरपोर्ट से पूर्व में दुबई, शिर्डी, जम्मू, प्रयागराज, वाराणसी, ग्वालियर, सूरत, बिलासपुर, किशनगढ़ और बेलगावी की सीधी उड़ानों का संचालन बंद किया जा चुका है।
जम्मू फ्लाइट अक्टूबर से फिर शुरू होगी:
यात्रियों के लिए राहत की खबर है कि इंदौर-जम्मू सीधी फ्लाइट अक्टूबर से दोबारा शुरू की जा रही है। यह फ्लाइट “ऑपरेशन सिंदूर” के समय बंद कर दी गई थी और अब इसकी बुकिंग फिर से शुरू कर दी गई है। फ्लाइट का संचालन सप्ताह में तीन दिन — मंगलवार, गुरुवार और रविवार — को किया जाएगा।
फ्लाइट नंबर 6E 959 सुबह 9:10 बजे इंदौर से उड़ान भरकर सुबह 11:20 बजे जम्मू पहुंचेगी।
रिटर्न फ्लाइट 6E 6738 जम्मू से सुबह 11:50 बजे उड़कर दोपहर 2:05 बजे इंदौर पहुंचेगी।
जम्मू की फ्लाइट दोबारा शुरू होने से मध्यप्रदेश से वैष्णो देवी और कश्मीर जाने वाले यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Fri, 01 Aug 2025 06:46 AM (IST)