
इंदौर: पिस्टल वाली रील बनाकर सोशल मीडिया पर रौब जमाने वाला युवक गिरफ्तार
इंदौर।
इंदौर पुलिस ने सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते हुए वीडियो बनाकर लोगों में डर फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि युवक ने असली पिस्टल नहीं, बल्कि पिस्टल जैसी दिखने वाली सिगरेट लाइटर का इस्तेमाल कर वीडियो बनाया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक पिस्टल लहराते हुए दिख रहा था। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नरेट के एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने मामले की जांच के निर्देश दिए।
जांच के दौरान द्वारकापुरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि बीएसएनएल ऑफिस के पीछे एक युवक पिस्टल जैसी वस्तु दिखाकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को तुरंत हिरासत में लिया।
पिस्टल नहीं, निकली सिगरेट लाइटर
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का नाम पीयूष पिता श्रीराम शर्मा (निवासी स्कीम नंबर 71, इंदौर) है। पूछताछ में पीयूष ने स्वीकार किया कि उसने इंस्टाग्राम पर रील बनाकर लोगों में रौब जमाने के लिए जेल रोड से पिस्टल जैसी दिखने वाली सिगरेट लाइटर खरीदी थी।
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद पीयूष अपने कृत्य पर माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाने लगा। पुलिस ने युवक के खिलाफ सार्वजनिक भय फैलाने और सोशल मीडिया पर भ्रम उत्पन्न करने के आरोप में कार्रवाई की है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इस तरह की हरकतें न करें, क्योंकि इससे समाज में डर का माहौल बनता है और कानून का उल्लंघन होता है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Thu, 24 Jul 2025 11:44 AM (IST)