23 November 2025
इंदौर : फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर व्यापारी को धमकाने का मामला दर्ज

इंदौर : फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर व्यापारी को धमकाने का मामला दर्ज

इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक व्यापारी को फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर धमकाने का मामला सामने आया है। व्यापारी श्यामलाल गर्ग को अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए गंभीर आरोप लगाए और नोटिस भेजने की धमकी दी। कॉलर ने इतना ही नहीं, व्यापारी को वीडियो कॉल पर आने के लिए भी दबाव बनाया।

व्यापारी को मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने अपने स्तर पर जांच शुरू की। पड़ताल में साफ हुआ कि कॉलर के सभी दावे झूठे थे और नोटिस भी फर्जी तरीके से भेजा गया था। इसके बाद श्यामलाल गर्ग ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए।

पुलिस अब कॉलर की पहचान और मोबाइल नंबर की जांच कर रही है। इस काम में साइबर टीम को भी लगाया गया है ताकि कॉलर की लोकेशन और नेटवर्क का पता लगाया जा सके। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने कहा कि यह घटना डिजिटल ठगी का उदाहरण है, जहां अपराधी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को डराने और ठगने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें। कोई भी सरकारी एजेंसी इस तरह से वीडियो कॉल पर धमकी नहीं देती। ऐसे मामलों में तुरंत संबंधित थाना या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करना चाहिए।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा।