
पीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भूमाफिया रहमत पटेल पर चला प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी जमीन से हटाया कब्जा
इंदौर। 23 जुलाई 2025।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करना इंदौर के कुख्यात भूमाफिया रहमत पटेल को भारी पड़ गया। लंबे समय से ग्रीन बेल्ट और नाले की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए टीन शेड और पक्के निर्माण को प्रशासन और नगर निगम की टीम ने आज ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और निगम की जेसीबी मशीनों ने एक-एक कर निर्माणों को जमींदोज कर दिया।
रहमत पटेल वही व्यक्ति है, जिसने हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी कर वायरल किया था। इसके बाद रहमत पटेल के खिलाफ कई संगठनों ने शिकायत की थी। जांच में पता चला कि वह खजराना क्षेत्र में नाले के किनारे और ग्रीन बेल्ट की सरकारी जमीन पर वर्षों से अवैध रूप से कब्जा कर दुकानें चला रहा था। रहमत ने यहां टीन शेड, पक्का कमरा और अस्थायी दुकानें बनाकर कब्जा जमा रखा था, जिससे रास्ता बाधित हो रहा था और जलभराव की समस्या भी बनी रहती थी।
नगर निगम और प्रशासन ने राजस्व रिकॉर्ड और सीमांकन के बाद जब यह स्पष्ट हो गया कि रहमत पटेल ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है, तब बुधवार सुबह निगम के रिमूवल दस्ते ने कार्रवाई की। निगम ने पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी चलाकर सभी पक्के और कच्चे निर्माण ध्वस्त कर दिए।
इस संबंध में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जानकारी देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले रहमत पटेल ने वर्षों से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। जांच में अतिक्रमण सही पाए जाने पर नगर निगम ने रिमूवल दस्ते के माध्यम से कार्रवाई कर पूरी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। महापौर ने कहा कि इंदौर में किसी को भी सरकारी जमीन पर कब्जा करने और सार्वजनिक संपत्ति का दुरुपयोग करने की छूट नहीं दी जाएगी, चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो।
नगर निगम के अनुसार, भविष्य में भी अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण या अवैध निर्माण दिखाई दे तो उसकी शिकायत नगर निगम में दर्ज कराएं।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Wed, 23 Jul 2025 10:23 AM (IST)