
इंदौर में नशे में धुत कार सवारों का हंगामा: युवती ने थप्पड़ मारा, ड्राइवर और साथी ने होमगार्ड से की मारपीट, तीनों पर FIR
इंदौर। शहर के लसूडिया थाना क्षेत्र से पुलिस चेकिंग के दौरान एक बड़ा मामला सामने आया है। रविवार देर रात गुजराती स्कूल के पास नशे में धुत एक कार चालक और उसके साथियों ने पुलिस टीम से अभद्रता करते हुए हंगामा किया। मामला तब बिगड़ गया जब कार में बैठी एक युवती ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को थप्पड़ मार दिया। यही नहीं, आरोपी युवक और उसके साथियों ने पुलिस दस्तावेज छीनने और उपकरण फेंकने की भी कोशिश की। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
मामला 23 अगस्त की रात का है। लसूडिया थाना क्षेत्र में एएसआई कृष्णा बोर्डे और होमगार्ड ब्रजेश कुमार यादव गुजराती स्कूल के पास चेकिंग ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान एक कार (नंबर MP09CN7880) पुलिस को देखकर अचानक गलत दिशा में मुड़ गई। संदिग्ध स्थिति देख पुलिस ने कार को रोक लिया और जांच शुरू की। जब वाहन चालक से पूछताछ की गई तो उसका नाम यश पुरोहित सामने आया। पुलिस ने पाया कि वह शराब के नशे में था। जब उसे ब्रेथ एनालाइजर से जांच के लिए कहा गया तो उसने कार छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद जवानों ने उसे पकड़ लिया।
इसी दौरान स्थिति और बिगड़ गई। आरोप है कि यश ने कार की चाबी छिपा ली और पुलिस दस्तावेज फेंकने का प्रयास किया। तभी उसका साथी कुलदीप राठौर भी बाहर आ गया और होमगार्ड की वर्दी पकड़कर उसे धमकाने लगा। कुलदीप ने पुलिस के दस्तावेज और ब्रेथ एनालाइजर छीनने की भी कोशिश की। इस हंगामे के बीच कार में बैठी युवती पायल बाहर आई और उसने होमगार्ड ब्रजेश कुमार को थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं, पायल ने उनका मोबाइल फोन छीनकर सड़क पर फेंक दिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए इशारे भी किए। तीनों आरोपी शराब के नशे में थे और मौके पर खड़े पुलिसकर्मियों से भिड़ने लगे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद अन्य जवानों और महिला पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप किया। काफी मशक्कत के बाद तीनों आरोपियों को काबू में किया गया और कार सहित उन्हें थाने ले जाया गया। शुरुआत में पुलिस ने केवल वाहन जब्त कर सामान्य ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्रवाई की थी, लेकिन जब घटना की पूरी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची तो इसे गंभीरता से लिया गया। इसके बाद सोमवार शाम होमगार्ड ब्रजेश कुमार यादव की लिखित शिकायत दर्ज की गई और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।
लसूडिया थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर यश पुरोहित, कुलदीप राठौर और पायल के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव, सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और अभद्रता जैसी धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि यह मामला कानून-व्यवस्था और वर्दी के सम्मान से जुड़ा है, इसलिए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Tue, 26 Aug 2025 06:31 AM (IST)