09 October 2025
इंदौर में दो तस्कर गिरफ्तार, 19 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद; अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 2 लाख रुपये

इंदौर में दो तस्कर गिरफ्तार, 19 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद; अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 2 लाख रुपये

इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौर में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 19 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी शहर के अलग-अलग इलाकों में नशे के आदी लोगों को ऊंचे दामों में ब्राउन शुगर सप्लाई करते थे।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
एडिशनल डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक ब्राउन शुगर की सप्लाई देने वाले हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम स्नेहलतागंज क्षेत्र में स्थित सरकारी पशु चिकित्सालय के सामने पहुंची। वहां संदिग्ध स्थिति में बाइक सवार दो युवक नजर आए, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे।

पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा और तलाशी ली। उनके पास से 19 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम विनोद उर्फ विशाल दरियानी (41), निवासी विदुर नगर और विक्की गुजराती (36), निवासी द्वारकापुरी इंदौर बताए।

कम पढ़े-लिखे हैं आरोपी, लंबे समय से कर रहे थे तस्करी
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी सिर्फ 7वीं तक पढ़े हैं। विनोद दरियानी फिलहाल प्रॉपर्टी एजेंट का काम करता है जबकि विक्की फुटपाथ पर रेडीमेड कपड़े बेचता है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि वे ब्राउन शुगर सस्ते दामों में किसी अन्य सप्लायर से खरीदते थे और फिर शहर में नशा करने वालों को ऊंची कीमत पर बेचते थे।

ब्राउन शुगर की सप्लाई चेन की जांच शुरू
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह ब्राउन शुगर कहां से ला रहे थे और किन-किन लोगों को बेच रहे थे। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इनका नेटवर्क शहर के किन इलाकों में फैला हुआ है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।