
इंदौर: पार्किंग को लेकर पड़ोसियों ने कैफ़े पर मचाया बवाल, ग्राहकों पर कचरे का डब्बा फेंका, गाड़ियों में की तोड़फोड़
इंदौर — बैंक कॉलोनी रोड पर स्थित डॉ. जूस कैफ़े में रविवार को पार्किंग विवाद को लेकर बड़ा बवाल हो गया। कैफ़े के पड़ोसी ने मामूली पार्किंग की बात को लेकर न सिर्फ़ कैफ़े संचालक से अभद्रता की, बल्कि ग्राहकों के साथ भी हाथापाई कर दी।
जानकारी के अनुसार, विवाद उस समय बढ़ गया जब पड़ोसी परिवार, जिसमें महिलाएँ और लड़के भी शामिल थे, अचानक कैफ़े पहुँच गए और बैठे ग्राहकों पर कचरे का डब्बा फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और ग्राहकों के साथ झूमाझटकी की।
कैफ़े संचालक विनय जैन ने बताया कि पड़ोसी लगातार धमकियाँ दे रहे हैं और उनके स्टाफ से भी बदसलूकी की गई। विवाद के चलते रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे स्थानीय दुकानदार भी परेशान हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक कॉलोनी रोड पर रोज़ाना ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। ठेले वालों की वजह से यहाँ दुकानदारी प्रभावित होती है और आए दिन दुकानदारों को पड़ोसियों के गाली-गलौच और विवाद का सामना करना पड़ता है।
फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दी गई है और जांच जारी है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:49 AM (IST)