
दिवाली तक इंदौर की सड़कों पर दौड़ेंगी डबल डेकर बसें, गणेश उत्सव पर होगा टेंडर जारी
इंदौर। स्वच्छता और आधुनिकता के लिए देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुके इंदौर शहर की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था अब और भी आकर्षक और हाईटेक होने जा रही है। एआईसीटीएसएल (AICTSL) ने घोषणा की है कि शहर की सड़कों पर जल्द ही डबल डेकर बसें दौड़ती नजर आएंगी। इन लग्जरी बसों को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और कंपनी ने योजना बनाई है कि गणेश उत्सव के दौरान इनके लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे, जबकि दिवाली तक यह सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
करीब दस महीने पहले मुंबई से एक डबल डेकर बस मंगवाकर इंदौर में इसका सफल ट्रायल किया गया था। बस संचालन की यह योजना काफी समय से विचाराधीन थी, लेकिन निजी बस ऑपरेटरों ने इसमें कोई खास रुचि नहीं दिखाई। दो बार टेंडर जारी होने के बावजूद भी किसी कंपनी ने आगे आकर इन बसों की खरीद और संचालन में दिलचस्पी नहीं दिखाई। आखिरकार 20 दिन पहले हुई एआईसीटीएसएल की बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि अब बसें स्वयं कंपनी खरीदेगी और बाद में इन्हें संचालन के लिए निजी ऑपरेटर को सौंपा जाएगा।
प्रोजेक्ट इंजीनियर अभिनव सिंह चौहान ने जानकारी दी कि डबल डेकर बसों के संचालन के लिए शहर में सात प्रमुख रूटों को चिह्नित किया गया है। इन बसों को केवल उन्हीं मार्गों पर चलाया जाएगा, जहां पर्याप्त चौड़ाई और खुले रास्ते उपलब्ध हैं। सर्वे के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि इन बसों को संकरी गलियों या ज्यादा भीड़भाड़ वाले मार्गों पर चलाना संभव नहीं है, क्योंकि 15 फीट ऊंची इन बसों के लिए जगह-जगह लगे बिजली के तार और ट्रैफिक सिग्नल जैसी बाधाएँ आ सकती हैं। इसलिए शुरुआत में इन्हें चौड़े मार्गों और शहर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों तक ही सीमित रखा जाएगा।
डबल डेकर बसों की खासियत यह होगी कि ये पूरी तरह इलेक्ट्रिक होंगी और आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी। स्विच मोबिलिटी कंपनी का मॉडल EiV22 इंदौर की सड़कों पर दौड़ेगा, जिसकी लंबाई नौ मीटर और ऊंचाई करीब पंद्रह फीट होगी। इसमें कुल पैंसठ यात्री बैठ सकेंगे। ऊपरी डेक पर छत्तीस और निचले डेक पर उनतीस सीटें होंगी, वहीं खड़े यात्रियों के लिए पच्चीस हैंडल दिए जाएंगे। एयर सस्पेंशन तकनीक से यात्रियों को सफर के दौरान झटके महसूस नहीं होंगे, जिससे उनका अनुभव और भी आरामदायक बन जाएगा।
इन बसों की कीमत लगभग दो करोड़ रुपए होगी और इन्हें चार्ज करने में डेढ़ से तीन घंटे का समय लगेगा। एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद यह बस लंबी दूरी तय कर सकेगी और यात्रियों को प्रदूषण रहित यात्रा का अनुभव देगी। एआईसीटीएसएल ने यह भी योजना बनाई है कि शुरुआत में इन बसों का संचालन इंदौर के प्रमुख पर्यटन स्थलों की ओर किया जाएगा। इससे न केवल स्थानीय नागरिकों को लग्जरी यात्रा का अनुभव मिलेगा, बल्कि बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र बनेगा।
इंदौर पहले से ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था का उदाहरण पेश कर चुका है। आई-बसेस और ई-बसों का संचालन यहां पहले से सफलतापूर्वक हो रहा है। ऐसे में डबल डेकर बसों का संचालन शहर की परिवहन प्रणाली में एक नया अध्याय जोड़ देगा। दिवाली तक यह सुविधा शुरू होने के बाद इंदौरवासियों को एक बिल्कुल नया अनुभव मिलेगा और शहर की पहचान और भी आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल और पर्यटन केंद्रित बन जाएगी।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Wed, 27 Aug 2025 03:11 PM (IST)