10 January 2026
इंदौर एयरपोर्ट से नवी मुंबई और रीवा के लिए पहली बार सीधी उड़ान, विंटर शेड्यूल में 7 नए शहर जुड़ेंगे

इंदौर एयरपोर्ट से नवी मुंबई और रीवा के लिए पहली बार सीधी उड़ान, विंटर शेड्यूल में 7 नए शहर जुड़ेंगे

इंदौर, 9 अगस्त 2025 — देवी अहिल्या बाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इस साल के विंटर शेड्यूल के तहत यात्रियों के लिए खुशखबरी आई है। 26 अक्टूबर से शुरू होने वाले नए शेड्यूल में इंदौर से सात नए शहरों के लिए सीधी उड़ानों की शुरुआत होगी। खास बात यह है कि पहली बार इंदौर से नवी मुंबई और रीवा के लिए सीधी फ्लाइट सेवा उपलब्ध होगी, जिससे मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच हवाई संपर्क और मजबूत होगा।

नई उड़ानों में नवी मुंबई और रीवा के साथ गोंदिया, नासिक, जोधपुर, जम्मू और उदयपुर को भी जोड़ा जाएगा। गोंदिया के लिए उड़ान संचालन की अनुमति स्टार एयर को दी गई है, जो पहले भी इंदौर से सेवाएं देती थी, लेकिन कुछ समय के लिए संचालन बंद कर चुकी थी। अब कंपनी फिर से इंदौर के हवाई नक्शे में लौट रही है। वहीं, रीवा के लिए उड़ानों का संचालन अलायंस एयर करेगी।

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, नवी मुंबई के नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान संचालन को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो दोनों ने अनुमति प्राप्त कर ली है। नवी मुंबई एयरपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और आवश्यक अनुमतियों के बाद यहां से उड़ानें शुरू होंगी।

देशभर में 26 अक्टूबर से 28 मार्च तक लागू रहने वाले विंटर शेड्यूल के लिए एयरलाइंस डीजीसीए से पहले ही अनुमति ले लेती हैं। इसके बाद तय योजना के अनुसार उड़ानों की शुरुआत होती है। कई बार बीच सत्र में भी नई उड़ानें शुरू हो जाती हैं। इस बार इंदौर एयरपोर्ट से कुल 84 उड़ानों का संचालन होगा, जिसमें सबसे ज्यादा उड़ानें इंडिगो की होंगी।

ट्रेवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अमोल कटारिया ने बताया कि अक्टूबर से ही पर्यटन सीजन की शुरुआत होती है और लोग यात्रा की योजना बनाते हैं। नए शहरों के लिए उड़ानें शुरू होने से यात्रियों को समय और सुविधा दोनों का लाभ मिलेगा। विंटर शेड्यूल के बाद इंदौर का सीधा हवाई कनेक्शन पुणे, मुंबई, नवी मुंबई, जयपुर, रायपुर, जबलपुर, बेंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली, अहमदाबाद, गोवा, चंडीगढ़, जम्मू, चेन्नई, जोधपुर, गाजियाबाद, नासिक, उदयपुर, गोंदिया, भुवनेश्वर, लखनऊ, रीवा, नागपुर, कोलकाता और शारजाह से हो जाएगा।