
इंदौर में दिल्ली पुलिस ने फरार सब इंस्पेक्टर और महिला एसआई को दबोचा, करोड़ों की ठगी में थी तलाश
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र के सावेर रोड स्थित एमरल्ड सिटी में छिपे हुए दिल्ली पुलिस के वांछित सब इंस्पेक्टर अंकुर और महिला एसआई नेहा को दिल्ली पुलिस और इंदौर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों पर दिल्ली में साइबर ठगी और करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से करीब 1 किलो 20 ग्राम सोने के आभूषण और 10 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट साइबर पुलिस को लंबे समय से दोनों की तलाश थी। मोबाइल सर्विलांस और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपियों की लोकेशन इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में ट्रेस की गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने इंदौर पहुंचकर बाणगंगा थाना पुलिस की मदद से दोनों को मंगलवार को एमरल्ड सिटी में घेराबंदी कर पकड़ा।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपियों ने दस्तावेजों के जरिये फ्रिज अकाउंट में भारी रकम ट्रांसफर कर ठगी की थी। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों दिल्ली में ठगी के कई मामलों में संलिप्त थे और उनके खिलाफ धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दिल्ली पुलिस पहले ही तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और अब इस गिरफ्तारी के बाद पूरे ठगी नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।
दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों को अपनी हिरासत में लेकर दिल्ली रवाना हो गई है, जहां आगे पूछताछ कर उनसे ठगी के नेटवर्क, फर्जी दस्तावेज और रकम की जानकारी जुटाई जाएगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और खुलासे किए जाएंगे।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Wed, 23 Jul 2025 09:52 AM (IST)