
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अनियमितताओं को लेकर NSUI का जंगी प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात
इंदौर। 23 जुलाई 2025
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी, पेपर लीक और फैकल्टी द्वारा छात्रों से दुर्व्यवहार जैसी अनियमितताओं के खिलाफ NSUI इंदौर ने आज बड़ा जंगी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय परिसर के बाहर छात्रों की भीड़ जुटी रही और स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
NSUI के कार्यकर्ता और छात्र नेता अमन पटवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणामों में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं, जिसके कारण छात्र मानसिक तनाव में हैं। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में पेपर लीक, परीक्षा के समय तकनीकी गड़बड़ियां और फैकल्टी द्वारा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार जैसी गंभीर समस्याएं बनी हुई हैं, जिनका समाधान विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं कर रहा है।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने परीक्षा परिणामों में पारदर्शिता, तकनीकी खामियों को दूर करने और छात्रों के साथ फैकल्टी के दुर्व्यवहार पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो NSUI छात्रों के हित में इसी प्रकार के बड़े आंदोलन जारी रखेगा और विश्वविद्यालय प्रशासन को घेरने का काम करेगा।
अमन पटवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्याओं को हल्के में ले रहा है और उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन NSUI छात्रों की आवाज को दबने नहीं देगी और आगे भी छात्रों के अधिकारों के लिए संघर्ष करेगी।
इस दौरान पुलिस बल ने प्रदर्शन को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए मोर्चा संभाले रखा और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए निगरानी रखी।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:16 AM (IST)