09 October 2025
इंदौर: ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर रची थी चोरी की साजिश, रावजी बाजार में चार दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इंदौर: ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर रची थी चोरी की साजिश, रावजी बाजार में चार दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इंदौर शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। खासकर पुराने व्यावसायिक इलाकों में बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है, जहां एक ही रात में चार दुकानों के ताले तोड़ दिए गए। इनमें से एक दुकान से करीब 2 लाख 30 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली गई। चोरी की यह वारदात न केवल सुनियोजित थी, बल्कि उसमें आरोपी ने टीवी पर आने वाले ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे कार्यक्रमों से प्रेरणा लेकर पूरी प्लानिंग की थी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना कुछ दिन पहले की है जब रावजी बाजार क्षेत्र में व्यापारियों ने सुबह अपनी दुकानों के ताले टूटे पाए। सबसे ज्यादा नुकसान एक कपड़े की दुकान में हुआ जहां से नगद 2 लाख 30 हजार रुपये चोरी हुए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की।

आश्चर्यजनक रूप से आरोपी ने वारदात के दौरान अपनी पहचान छिपाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे कर दिया था ताकि उसका चेहरा रिकॉर्ड न हो सके। बावजूद इसके, इलाके की अन्य दुकानों और गलियों में लगे कैमरों की फुटेज से आरोपी की पहचान की गई।

एडिशनल डीसीपी विशेष अग्रवाल ने जानकारी दी कि सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर आरोपी की पहचान की गई, जो कभी इसी दुकान में कर्मचारी रह चुका था। दुकान मालिक ने भी उसे देखकर उसकी पुष्टि कर दी। इसके बाद आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे शोज देखकर इस तरह की चोरी की योजना बनाई थी और सीखे गए तरीकों को अपनाकर ही वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई पूरी नकदी – 2 लाख 30 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किसी अन्य चोरी या गिरोह से जुड़ा है या नहीं।

इस वारदात ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अपराधी किस तरह मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म से प्रेरणा लेकर संगीन अपराधों को अंजाम देने लगे हैं। हालांकि, इंदौर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से इस मामले में सफलता मिली और एक बड़ा अपराध होने से पहले ही रोक दिया गया।