10 October 2025
इंदौर: भंडारी ब्रिज से लाखों की एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

इंदौर: भंडारी ब्रिज से लाखों की एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

इंदौर, 26 जुलाई 2025
इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। टीम ने एक एमडी ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 12.68 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (मेथेड्रोन – MD) बरामद किया गया है। बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है।

कार्रवाई शुक्रवार देर शाम भंडारी ब्रिज के नीचे की गई, जहां क्राइम ब्रांच की टीम संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद निगरानी कर रही थी। मौके पर पुलिस को देखकर अभिमन्यु राजपूत, निवासी सोनकच्छ, जिला देवास, भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में एमडी ड्रग्स बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मंदसौर से सस्ते दामों में ड्रग्स खरीदकर इंदौर शहर में ऊंचे दामों में बेचने की योजना पर काम कर रहा था। आरोपी खासकर युवाओं और कॉलेज छात्रों को टारगेट करता था और उन्हें नशे की लत में फंसा कर मुनाफा कमाना चाहता था।

एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं आरोपी किसी बड़े ड्रग नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं है। पुलिस अब उसके नेटवर्क, संपर्कों और सप्लाई चैन की जांच में जुटी हुई है।

इस कार्रवाई को इंदौर पुलिस की ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक अहम सफलता माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में शहर में नशे के सौदागरों के खिलाफ और सख्त अभियान चलाया जाएगा।