09 October 2025
इंदौर में ठेकेदार पर मजदूरी मांगने पर दंपत्ति से मारपीट का आरोप, महिला ने दर्ज कराया केस

इंदौर में ठेकेदार पर मजदूरी मांगने पर दंपत्ति से मारपीट का आरोप, महिला ने दर्ज कराया केस

इंदौर। तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार पर मजदूरी के रुपए मांगने पर दंपत्ति से गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना निर्माणाधीन कोर्ट परिसर में हुई, जहां पीड़िता और उसका पति मजदूरी कर रहे थे।

तिलक नगर पुलिस के अनुसार, कुशवाह नगर निवासी मीना बंसल ने शिकायत दर्ज कराई है कि बीती रात वह और उनके पति निर्माण कार्य स्थल पर थे। इस दौरान मीना ने ठेकेदार राजेश कुशवाह से अपनी मजदूरी के रुपए मांगे। आरोप है कि इस पर ठेकेदार भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। मीना के अनुसार, जब उन्होंने और उनके पति ने गाली देने से मना किया, तो ठेकेदार ने अचानक मारपीट शुरू कर दी।

महिला का कहना है कि ठेकेदार पहले उनके पति से उलझा और फिर पास में रखा सरिया उठाकर उन पर हमला कर दिया। हमले में मीना की आंख के ऊपर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। इसी बीच ठेकेदार ने उनके पति पर भी सरिए से हमला किया, जिससे उन्हें भी चोट आई। मारपीट और शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव किया।

मीना ने आरोप लगाया कि घटना के बाद ठेकेदार ने उन्हें और उनके पति को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्हें न्याय दिलाने और मजदूरी के रुपए दिलवाने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।