09 October 2025
इंदौर बायपास पर दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रक से टकराई तूफान गाड़ी, श्रद्धालु मिंटू वर्मा की मौत, 14 घायल

इंदौर बायपास पर दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रक से टकराई तूफान गाड़ी, श्रद्धालु मिंटू वर्मा की मौत, 14 घायल

इंदौर, 7 अगस्त 2025
गुरुवार सुबह इंदौर शहर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी को दहला दिया। कनाडिया थाना क्षेत्र के बायपास पर एक तेज़ रफ्तार तूफान गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। इस हादसे में मिंटू वर्मा नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार अन्य 14 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई गाड़ी में सवार सभी श्रद्धालु खरगोन जिले के निवासी थे। वे सीहोर जिले के श्री केवड़ेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा की धार्मिक कथा में शामिल होकर लौट रहे थे। भक्तों से भरी यह गाड़ी जब कनाडिया बायपास पर पहुंची, उसी समय सड़क पर खड़े एक ट्रक से पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तूफान गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक बिना किसी इंडिकेटर, रिफ्लेक्टर या चेतावनी चिन्ह के सड़क पर खड़ा था। तूफान वाहन चालक को ट्रक की मौजूदगी का अंदाजा नहीं हुआ और वह सीधा ट्रक में जा घुसा। हादसे के बाद गाड़ी में चीख-पुकार मच गई। मौके पर स्थानीय लोग, पुलिस और एंबुलेंस कर्मचारी पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया गया। घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

इस हादसे में मिंटू वर्मा नामक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों की निगरानी कर रही है। एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान कई घायलों को विशेष निगरानी में रखा गया है।

कनाडिया थाना पुलिस ने हादसे के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक चालक ने वाहन को लापरवाहीपूर्वक सड़क पर खड़ा कर रखा था, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ट्रक चालक की पहचान कर उसकी तलाश में जुट गई है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। खरगोन जिले के जिन गांवों से श्रद्धालु आए थे, वहां मातम पसरा हुआ है। हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और परिजनों के चेहरे पर डर और चिंता साफ दिखाई दे रही थी। पुलिस प्रशासन ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है ताकि घायलों के परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इंदौर के एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कनाडिया बायपास पर एक तूफान गाड़ी भक्तों को लेकर सीहोर से खरगोन की ओर जा रही थी। रास्ते में खड़े एक ट्रक से गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है और 14 अन्य लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज एमवाय अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।