09 October 2025
इंदौर में इंस्टाग्राम से पकड़े गए वाहन चोर: 13 लाख की बाइकें जब्त, सोशल मीडिया पर बनाते थे चोरी की रीलें

इंदौर में इंस्टाग्राम से पकड़े गए वाहन चोर: 13 लाख की बाइकें जब्त, सोशल मीडिया पर बनाते थे चोरी की रीलें

इंदौर, 28 जुलाई 2025
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर चोरी की गई बाइक के साथ रील बनाकर अपलोड करता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 महंगी मोटरसाइकिलें जब्त की हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 13 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक इंस्टाग्राम रील से हुई, जिसमें युवक चोरी की गई बुलेट और आरएक्स-15 बाइक के साथ स्टंट करते नजर आए। पुलिस ने जब वीडियो की गहराई से जांच की, तो लोकेशन और चेहरों की पहचान कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। ये आरोपी बाग टांडा क्षेत्र के रहने वाले हैं और इंदौर आकर महंगी बाइकों को निशाना बनाते थे।

डीसीपी विनोद मीणा ने जानकारी दी कि, “आरोपी शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करते थे और इंस्टाग्राम पर अपने स्टंट की रील डालते थे। इसी से पुलिस को उनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिले। गिरोह से बरामद बाइकों में बुलेट, आरएक्स-15 और अन्य ब्रांडेड वाहन शामिल हैं।”

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आशंका है कि इस गिरोह से जुड़े कुछ और लोग जल्द ही गिरफ्त में आ सकते हैं। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी सामग्री साझा करने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।

इस कार्रवाई से पुलिस को शहर में चल रही बाइक चोरी की वारदातों पर काफी हद तक लगाम लगाने में सफलता मिली है। साथ ही यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि सोशल मीडिया पर दिखावा करना कई बार अपराधियों की सबसे बड़ी गलती बन जाती है।