10 October 2025
इंदौर: भंवरकुआ पुलिस ने महंगी बाइकों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 14 लाख की 10 बाइक जब्त

इंदौर: भंवरकुआ पुलिस ने महंगी बाइकों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 14 लाख की 10 बाइक जब्त

इंदौर। भंवरकुआ पुलिस ने बाग टांडा इलाके में सक्रिय शातिर बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए चोरी की 10 महंगी बाइक जब्त की हैं, जिनकी कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी महंगी बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक चोरी कर सस्ते दामों में बेचकर अपने शौक पूरे करते थे और दोस्तों के साथ मौज मस्ती में पैसों का इस्तेमाल कर रहे थे।

10 बाइक में 4 बुलेट, पल्सर, अपाचे और स्प्लेंडर शामिल

भंवरकुआ पुलिस ने चोरी की जिन बाइकों को जब्त किया है, उनमें 4 बुलेट, 1 पल्सर, 1 अपाचे, 3 स्प्लेंडर और 1 साइन शामिल हैं। गिरोह से बरामद बाइकों की कीमत लगभग 14 लाख रुपये है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने भंवरकुआ थाना क्षेत्र के अलावा राजेंद्र नगर और धामनोद थाना क्षेत्र से भी ये बाइक चोरी की थीं।

शौक और मस्ती के लिए करते थे चोरी

पुलिस के अनुसार, आरोपी महंगी बाइकों का शौक रखते थे और दोस्तों के साथ घूमने-फिरने और पार्टी करने के लिए चोरी का पैसा खर्च कर रहे थे। आरोपी बुलेट और महंगी बाइकों को निशाना बनाते थे ताकि उन्हें ऊंचे दाम पर बेच सकें।

आगे की पूछताछ में हो सकते हैं और खुलासे

भंवरकुआ पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है, जिससे संभावना है कि बाइक चोरी की अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है। पुलिस ने खरीदारों को भी आरोपी बना लिया है, जिन्होंने सस्ते दाम में चोरी की बाइकों को खरीदा था।

भंवरकुआ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि बाइक खरीदने से पहले उसके दस्तावेजों की अच्छे से जांच कर लें, ताकि चोरी की बाइक खरीदने से बचा जा सके।