10 October 2025
इंदौर: लसुड़िया क्षेत्र में 12 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत, बीमारी की आशंका

इंदौर: लसुड़िया क्षेत्र में 12 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत, बीमारी की आशंका

इंदौर। लसुड़िया थाना क्षेत्र में मंगलवार को 12 वर्षीय एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थियों में मौत का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार, बच्ची पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी और उसकी तबीयत में लगातार गिरावट आ रही थी। सोमवार रात उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सूत्रों के मुताबिक, बच्ची की दैनिक आदतों में बदलाव आने के बाद परिजनों ने उसे इलाज और स्वास्थ्य सुधार के लिए एक समर कैंप में भी भेजा था, लेकिन वहां भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद परिजन उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

फिलहाल किसी तरह की बाहरी चोट या मारपीट के संकेत नहीं मिले हैं। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी और पुलिस प्रवक्ता राजेश दंडोतिया ने बताया कि, “प्रथम दृष्टया मामला प्राकृतिक मौत का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम भी बच्ची की मौत के कारणों की जांच कर रही है। परिजनों और बच्ची के संपर्क में आए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि बीमारी या किसी अन्य वजह का सही पता लगाया जा सके। जल्द ही जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी जाएगी।