09 October 2025
इंदौर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सड़कें और फुटपाथ किए गए अतिक्रमण मुक्त

इंदौर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सड़कें और फुटपाथ किए गए अतिक्रमण मुक्त

इंदौर
कलेक्टर श्री आशीष सिंह और नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा शहर में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सघन कार्रवाई की गई। यह अभियान झोन क्रमांक 11 में आरएनटी मार्ग रीगल चौराहा से छावनी चौराहा, तथा छावनी रोड से सपना-संगीता टावर चौराहा तक चलाया गया। साथ ही एयरपोर्ट क्षेत्र में नो पार्किंग क्षेत्र में खड़ी 20 से अधिक बाइक भी जब्त की गईं।

इस संयुक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना और फुटपाथों को पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ बनाना था। कई क्षेत्रों में दुकानदारों ने फुटपाथों पर टेबल, फोल्डिंग, स्टैंड, बैनर जैसी निजी सामग्री रखकर अतिक्रमण कर लिया था, जिससे आम नागरिकों को आवागमन में असुविधा हो रही थी।

कार्रवाई के दौरान 5 दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया, वहीं 51 टू व्हीलर वाहन और 5 डंपर अतिक्रमण सामग्री जब्त की गई। जब्त की गई सामग्री में बैनर, फोल्डिंग, लोहे व लकड़ी के ढांचे, फर्नीचर एवं अन्य व्यावसायिक वस्तुएं शामिल हैं।

एयरपोर्ट क्षेत्र में भी यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए नो पार्किंग में खड़ी 20 बाइकों को निगम की टीम ने जप्त किया। इससे क्षेत्र में अव्यवस्थित खड़ी गाड़ियों के कारण लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।

इस अभियान में नगर निगम के अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया, एसडीएम श्रीमती निधि वर्मा, अनुभागीय अधिकारी श्री प्रदीप सोनी, भवन अधिकारी श्री गीतेश तिवारी, झोनल अधिकारी सुश्री पल्लवी पाल, श्री निर्माता हिंडोलिया, भवन निरीक्षक श्री जीशान चिश्ती, सहायक रिमूवल अधिकारी श्री बबलू कल्याणे तथा निगम की रिमूवल टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही।

प्रशासन ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जनता की सुविधा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी।