
होटल में फांसी लगाकर व्यक्ति ने की आत्महत्या: छह महीने से थे बेरोजगार, परिवार से बोले थे- थोड़ी देर में लौटूंगा
इंदौर, 30 जुलाई 2025
इंदौर के छोटी ग्वालटोली इलाके स्थित एक होटल में मंगलवार देर रात एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 47 वर्षीय अमर सिंह भदौरिया निवासी भागीरथपुरा के रूप में हुई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, अमर सिंह पिछले छह महीनों से बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के चलते मानसिक तनाव में थे।
थोड़ी देर में लौटने का कहकर निकले थे घर से
परिवार के अनुसार, अमर सिंह ने घर से निकलते समय अपने रिश्तेदारों से कहा था कि वे कुछ देर में वापस लौट आएंगे। इसके बाद वे प्रिंस होटल पहुंचे और वहां रुकने के लिए एक कमरा लिया। होटल स्टाफ को उन्होंने यह जानकारी दी कि पीथमपुर से पार्सल आने वाला है, इसलिए वे होटल में ही रुकेंगे। साथ ही, उन्होंने कहा कि यदि वे नीचे नहीं आएं तो रात 9 बजे उन्हें खाने का ऑर्डर लेने के लिए कॉल कर दिया जाए।
होटल स्टाफ को मिली लटके होने की जानकारी
रात करीब 10 बजे जब होटल कर्मचारी भोजन का ऑर्डर लेने उनके कमरे में पहुंचे, तो दरवाजा बंद मिला। बार-बार कॉल करने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तब मास्टर की से दरवाजा खोला गया। भीतर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए — अमर सिंह फंदे पर लटके हुए थे। तत्काल होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी।
सुसाइड नोट नहीं मिला, पुलिस कर रही जांच
छोटी ग्वालटोली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर एमवाय अस्पताल भिजवाया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
भतीजे ने बताई बेरोजगारी की वजह
मृतक के भतीजे प्रियांशु के अनुसार, अमर सिंह पहले एक चश्मे की दुकान पर काम करते थे। छह महीने पहले दुकान बंद हो जाने से वे बेरोजगार हो गए थे। लगातार नौकरी न मिलने और आर्थिक समस्याओं ने उन्हें मानसिक रूप से काफी परेशान कर दिया था।
परिवार में दो बेटियां और एक बेटा
अमर सिंह के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। उनकी एक बेटी की शादी हो चुकी है। अब पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Wed, 30 Jul 2025 07:52 AM (IST)