
बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं: इंदौर-भोपाल में कलेक्टरों का सख्त आदेश, पेट्रोल पंपों पर निरीक्षण की जिम्मेदारी तय
इंदौर और भोपाल में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने का आदेश अब सख्ती से लागू किया जाएगा। बुधवार को इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह और भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, जो भी दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर पहुंचेगा, उसे पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इस आदेश का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए पेट्रोल पंपों पर आकस्मिक निरीक्षण और नियमों के उल्लंघन पर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं।
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले को विभिन्न अनुभागों में विभाजित कर संबंधित एसडीएम और तहसीलदारों को जिम्मेदारी सौंपी है। जूनी इंदौर अनुभाग की जिम्मेदारी एसडीएम प्रदीप सोनी और तहसीलदार प्रीति भिसे को दी गई है। मल्हारगंज अनुभाग के लिए एसडीएम डॉ. निधि वर्मा और प्रभारी तहसीलदार नारायण नांदेड़ा को नियुक्त किया गया है। राऊ अनुभाग की जिम्मेदारी एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा और प्रभारी तहसीलदार याचना दीक्षित को मिली है। कनाड़िया अनुभाग के लिए एसडीएम ओमनारायण सिंह बड़कुल और प्रभारी तहसीलदार शेखर चौधरी जिम्मेदार होंगे। वहीं भिचौली हप्सी क्षेत्र की निगरानी एसडीएम अजय भूषण शुक्ला और प्रभारी तहसीलदार बलवीर सिंह राजपूत करेंगे।
यह भी देखा…. प्रशासन सख्त पुलिस लापरवाह
खुड़ैल अनुभाग के लिए एसडीएम नीरज खरे और प्रभारी तहसीलदार अंकिता वाजपेयी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हातोद अनुभाग की देखरेख एसडीएम रवि वर्मा और तहसीलदार योगेश मेश्राम करेंगे। देपालपुर अनुभाग की जिम्मेदारी एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी और तहसीलदार लोकेश आहूजा को दी गई है। डॉ. अंबेडकर नगर (महू) क्षेत्र के लिए एसडीएम राकेश परमार और नायब तहसीलदार विवेक कुमार सोनी को नियुक्त किया गया है। वहीं सांवेर अनुभाग की जिम्मेदारी एसडीएम घनश्याम धनगर और प्रभारी तहसीलदार पूनम तोमर को दी गई है।सभी कार्यपालिक दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में राजस्व निरीक्षक, पटवारी, पुलिस और खाद्य विभाग की टीमों के साथ मिलकर पेट्रोल पंपों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। यदि निरीक्षण के दौरान किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल देने का मामला सामने आता है, तो संबंधित के खिलाफ तुरंत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह सख्ती लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से की जा रही है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Fri, 01 Aug 2025 06:36 AM (IST)