09 October 2025
इंदौर के गुरु नानक पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ साइबर सुरक्षा पर विशेष जागरूकता सत्र, विशेषज्ञ गौरव रावल ने बच्चों को दिए डिजिटल सुरक्षा के मंत्र

इंदौर के गुरु नानक पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ साइबर सुरक्षा पर विशेष जागरूकता सत्र, विशेषज्ञ गौरव रावल ने बच्चों को दिए डिजिटल सुरक्षा के मंत्र

इंदौर, 29 जुलाई 2025।
खंडवा रोड स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए जरूरी जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में देश के प्रसिद्ध साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ श्री गौरव रावल ने छात्रों को साइबर अपराधों से बचने के उपाय सिखाए और उन्हें डिजिटल सावधानी के महत्व से अवगत कराया।

डिजिटल लापरवाही बन सकती है बड़ा खतरा: गौरव रावल

अपने प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक सत्र में श्री गौरव रावल ने बताया कि इंटरनेट और सोशल मीडिया जहां आधुनिक शिक्षा और संचार का सशक्त माध्यम हैं, वहीं थोड़ी सी लापरवाही गंभीर अपराध का कारण बन सकती है। उन्होंने बच्चों को समझाया कि इंटरनेट पर की गई कोई भी गतिविधि स्थायी रिकॉर्ड बन जाती है, जो भविष्य में उनके लिए खतरा बन सकती है।

रावल ने POCSO अधिनियम (Protection of Children from Sexual Offences Act) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (Information Technology Act) की महत्वपूर्ण धाराओं की जानकारी देते हुए बताया कि किसी लड़की की तस्वीर उसकी अनुमति के बिना लेना या साझा करना दंडनीय अपराध है। उन्होंने इसे लेकर कई उदाहरण भी साझा किए ताकि छात्र वास्तविक जीवन की गंभीरता को समझ सकें।

सोशल मीडिया पर सतर्कता: व्यवहार में लाएं 5 जरूरी आदतें

सत्र के दौरान छात्रों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सतर्कता बरतने की पांच महत्वपूर्ण बातें बताई गईं:

  1. व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, जैसे घर का पता, स्कूल का नाम, फोन नंबर आदि।
  2. अजनबियों से ऑनलाइन बात न करें, चाहे वे कितने भी भरोसेमंद लगें।
  3. ऑनलाइन मित्र से कभी अकेले न मिलें, माता-पिता की अनुमति और साथ जरूरी है।
  4. पासवर्ड को सुरक्षित रखें और नियमित अंतराल पर बदलते रहें।
  5. किसी भी संदेहास्पद गतिविधि या मैसेज की जानकारी तुरंत अभिभावकों या स्कूल प्रबंधन को दें।

समाजसेवी और विद्यालय प्रबंधन की विशेष उपस्थिति

इस अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह भाटिया ने सत्र की अध्यक्षता की। उनके साथ सभा के सचिव श्री प्रीतपाल सिंह भाटिया, विद्यालय प्रभारी सरदार सतबीर सिंह छाबड़ा, और अन्य विशिष्ट अतिथि जैसे श्री रघुबीर सिंह खनूजा, श्री अवतार सिंह सैनी, और श्री रिक्की गांधी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज के दौर में ऐसे सत्र विद्यार्थियों के लिए बेहद जरूरी हैं।

विद्यालय प्राचार्या ने जताया आभार, भविष्य में और सत्र आयोजित करने की योजना

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने श्री गौरव रावल का आभार व्यक्त करते हुए कहा,
आज के समय में बच्चों का इंटरनेट से जुड़ाव बहुत अधिक हो चुका है। ऐसे में उन्हें सही दिशा देना, सही ज्ञान देना और जागरूक बनाना हमारा नैतिक कर्तव्य है। यह सत्र छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक रहा। हम भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।”