
इंदौर: बीमारी से परेशान हेड कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
इंदौर | लसूड़िया थाना क्षेत्र में गंभीर बीमारी से परेशान होकर हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र चौहान ने आत्महत्या कर ली। गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे उनका शव कैलाद हाला इलाके में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। किसी व्यक्ति के ट्रेन से कटने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त जितेंद्र चौहान के रूप में की गई। वे कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।
टीआई तारेश सोनी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जितेंद्र चौहान पिछले दो वर्षों से कैंसर और शुगर की बीमारी से पीड़ित थे। उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी, जिससे वह मानसिक तनाव में थे। बीमारी के कारण उन्होंने पुलिस लाइन में तबादला करवा लिया था और लंबे समय से छुट्टी पर थे।
जितेंद्र पहले सेंट्रल कोतवाली में पदस्थ थे, इसके बाद जोन-2 और डीसीपी एसआईटी टीम में भी उन्होंने सेवा दी थी। हाल ही में उनका ट्रांसफर कनाड़िया थाना हुआ था, लेकिन बीमारी के चलते वह सिर्फ 10 दिन ही ड्यूटी कर सके।
जितेंद्र चौहान अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Thu, 10 Jul 2025 10:33 AM (IST)