12 January 2026
शराब के नशे में युवतियों से मिलने पहुंचे दो युवक, मोहल्ले में हंगामा, पुलिस ने दर्ज किया केस

शराब के नशे में युवतियों से मिलने पहुंचे दो युवक, मोहल्ले में हंगामा, पुलिस ने दर्ज किया केस

इंदौर। शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित पारसी मोहल्ले में बुधवार देर रात दो युवक शराब के नशे में युवतियों से मिलने पहुंचे, जिसके बाद पूरे मोहल्ले में हंगामा मच गया। मोहल्लेवासियों द्वारा विरोध करने पर युवकों ने बहस की और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को थाने ले आई।

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए युवकों की पहचान कृष्णा (निवासी छिंदवाड़ा) और कुलदीप (निवासी राजगढ़) के रूप में हुई है। दोनों ही छात्र हैं और हीरानगर में रहते हैं। रात करीब 11 बजे वे पारसी मोहल्ले में युवतियों से मिलने पहुंचे थे। मोहल्ले में तेज आवाज और शोरशराबे को लेकर स्थानीय लोग पहले से ही नाराज़ थे। जब उन्होंने युवकों को टोका तो विवाद शुरू हो गया।

मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल सचिन शर्मा ने युवकों को बाइक पर बैठाकर थाने लाया, लेकिन उसी दौरान युवतियां भी थाने पहुंच गईं। उन्होंने युवकों को अपना परिचित बताया और उन्हें छोड़ने की मांग करते हुए पुलिस से बहस शुरू कर दी। महिला पुलिस स्टाफ को बुलाना पड़ा, जिन्होंने युवतियों को समझा-बुझाकर शांत किया।

परिवारजनों से संपर्क के बाद युवतियों को छोड़ दिया गया, जबकि कृष्णा और कुलदीप के खिलाफ रहवासियों की शिकायत के आधार पर शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और हंगामे का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।