09 October 2025
पत्रकार विकास सोलंकी की आत्महत्या में नया खुलासा, लखनऊ की महिला पर ब्लैकमेल का शक

पत्रकार विकास सोलंकी की आत्महत्या में नया खुलासा, लखनऊ की महिला पर ब्लैकमेल का शक

इंदौर के गांधी नगर स्थित समर्थ सिटी में रहने वाले इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार विकास सोलंकी (35) द्वारा सोमवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस जांच में नया मोड़ आया है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई थी, लेकिन मंगलवार देर रात पुलिस को मिले सबूतों के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने का एंगल सामने आया है।

सूत्रों के मुताबिक, विकास सोलंकी का संपर्क लखनऊ की एक महिला से था, जो उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। पुलिस को विकास के मोबाइल से महिला की फोटो, चैटिंग और कॉल रिकॉर्डिंग मिली हैं, जिनके आधार पर आशंका है कि महिला ने मानसिक दबाव बनाकर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया। घटना के समय विकास का मोबाइल उनके हाथ में था, जो फंदा काटते समय नीचे गिर गया। इसके अलावा, उन्होंने अपनी वॉट्सऐप स्टोरी पर अंतिम शब्द ‘बाय-बाय’ लिखे थे।

पुलिस ने विकास के भाई सचिन से महिला से जुड़ी जानकारी का आवेदन भी मांगा है। जांच में पता चला है कि विकास की लखनऊ निवासी महिला से पहचान प्रयागराज कुंभ कवरेज के दौरान हुई थी। महिला एक बैंक में कार्यरत है और पति से अलग रहती है। बताया जा रहा है कि करीब 8 दिन पहले विकास लखनऊ भी गए थे, जिसकी जानकारी उनके कुछ दोस्तों को थी। पुलिस कॉल डिटेल और मैसेज के आधार पर यह जांच रही है कि कहीं महिला द्वारा धमकी या मानसिक दबाव तो नहीं बनाया गया। आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले को लेकर पुलिस जांच को मजबूत मान रही है।

गौरतलब है कि 2021 में विकास का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था, जिस पर राजेंद्र नगर थाने में शिकायत भी दर्ज हुई थी। बाद में मामला कोर्ट में पहुंचा और समझौते के बाद मामला शांत हो गया था। सोमवार को विकास की आत्महत्या के बाद जब उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तब उनकी पत्नी भी मायके से पहुंचीं। परिवार के कुछ लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन समझाइश के बाद उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल होने दिया गया।

फिलहाल गांधी नगर पुलिस ने विकास सोलंकी का मोबाइल जब्त कर लिया है और लखनऊ की महिला से जुड़ी चैटिंग और रिकॉर्डिंग को गंभीरता से जांचा जा रहा है। जल्द ही महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया जा सकता है।