23 November 2025
उज्जैन में रविवार को लगेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगी छुट्टी, क्यों लिया गया यह फैसला ?

उज्जैन में रविवार को लगेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगी छुट्टी, क्यों लिया गया यह फैसला ?

उज्जैन में सावन माह के दौरान स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।
जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 14 जुलाई से 11 अगस्त तक स्कूल रविवार को खुले रहेंगे, जबकि सोमवार को अवकाश रहेगा। यह व्यवस्था विशेष रूप से सावन मास को ध्यान में रखते हुए की गई है, जब हर सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी नगर भ्रमण पर निकलती है।

सवारी के दिन शहर में भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्र होते हैं और यातायात व्यवस्था पर दबाव रहता है। दूर-दराज से आने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।