स्मृति ईरानी को ‘ह्यूज’ कहने पर राम ने दी सफाई:बोले -वह जानती हैं मैंने क्या कहा, बाकी लोगों की कोई अहमियत नहीं
टीवी और फिल्म एक्टर राम कपूर फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया, जिस पर सोशल मीडिया में लोगों ने नाराजगी जताई थी। जिसके बाद में अब राम कपूर ने अपने बयान पर सफाई दी है। राम कपूर ने कहा, “स्मृति जानती हैं मैंने क्या कहा और मेरा क्या मतलब था। बाकी लोगों की कोई अहमियत नहीं। इसे समझो। जब आप साफ दिल से कुछ कह रहे हो और उसके पीछे एक वजह हो और आप उस व्यक्ति के बारे में कुछ अच्छा कह रहे हो जिसके लिए आपके मन में सम्मान है। जब तक वह व्यक्ति आपको गलत नहीं समझ रहा, किसी और को मायने नहीं रखना चाहिए। किसी को भी नहीं।” राम कपूर ने ट्रोल्स पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “ये सारे लोग जो आकर कमेंट करते हैं, इन्हें कभी भी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि ये लोग सिर्फ दूसरों की जिंदगी पर कमेंट करते हैं, अपनी जिंदगी नहीं जीते। इससे बड़ा हारने वाला कोई नहीं हो सकता। आपके पास एक ही मौका है जिंदगी जीने का। आपकी घड़ी में सेकेंड नहीं बीत रहे, आपकी जिंदगी जा रही है और उस समय में ये लोग अपनी जिंदगी जीने के बजाय दूसरों की जिंदगी पर कमेंट करते हैं। आप वाकई उनकी बात को गंभीरता से लेना चाहते हो? तो अपना दिमागी इलाज कराओ।” राम कपूर ने स्मृति को ह्यूज कहा था
राम कपूर ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत में कहा था कि एक्टिंग की दुनिया में ओवरवेट महिलाओं को ओवरवेट पुरुषों के मुकाबले फायदा मिलता है। इंटरव्यू में उन्होंने स्मृति ईरानी का नाम लिया। उन्होंने कहा, “वह मेरे जैसी साइज की थीं और शायद मुझसे ज्यादा सफल। फर्क यह था कि उन्होंने जल्दी छोड़ दिया और वह स्मृति ईरानी थीं।” राम ने कहा, “जब उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शुरू किया था और जब खत्म किया, वह बहुत ह्यूज हो गई थीं। पहला साल देखो और आखिरी साल देखो, वह मेरे जितनी बड़ी थीं, लेकिन उतनी ही सफल रहीं।”।” राम कपूर ने आगे कहा, “दूसरे किसी आदमी के लिए यह करना मुश्किल होगा। मैं मानता हूं। लेकिन स्मृति ने किया। उन्होंने इतना वजन लेकर भी किया।” राम कपूर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आईं। एक यूजर ने लिखा, “आप यही बात कह सकते थे बिना स्मृति को नीचा दिखाए।” एक ने कहा, “जब स्मृति ने शो शुरू किया, वह पतली थीं और मिस इंडिया में हिस्सा लिया था। वजन बाद में बढ़ा जब वह मां का रोल कर रही थीं।” एक और यूजर ने लिखा, “राम कपूर को चुप रहना चाहिए।”
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Mon, 07 Jul 2025 01:31 PM (IST)