
रणवीर सिंह के बर्थडे पर धुरंधर का फर्स्ट लुक जारी:बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ दिखा इंटेंस लुक, अजीत डोभाल के रोल में दिखे आर.माधवन
रणवीर सिंह के बर्थडे के खास मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म धुरंधर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। लंबे बालों में रणवीर का इंटेंस लुक नजर आया है। फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर.माधवन का भी नेवर सीन बिफोर और दमदार रोल नजर आ रहा है। 2 मिनट 40 सेकेंड का ये टीजर जबरदस्त एक्शन, मार-धाड़ और बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक से भरपूर है। टीजर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है- बहुत साल पहले किसी ने मुझसे कहा था, पड़ोस में रहते हैं, गुड्डे भर का जोर लगा लो, बिगाड़ लो जो बिगाड़ सकते हो, बिगाड़ने का वक्त आ गया है। इसके बाद रणवीर का डायलॉग है- घायल हूं, इसलिए घातक हूं। ऐसे होंगे फिल्म धुरंदर के किरदार 5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म धुरंधर फिल्म धुरंधर को निर्देशन आदित्य धर ने की है, जो इससे पहले फिल्म ऊरीः द सर्जिकल स्ट्राइक बना चुके हैं। जियो स्टूडियो के बैनर तले बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का कंपोजिशन शाश्वत ने किया है, जिसमें सिंगर जैस्मिन और हनुमानकाइंड ने आवाज दी है। रणवीर सिंह ने डिलीट किए सारे पोस्ट धुरंधर एक्टर रणवीर सिंह ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करने के साथ ही अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से सभी पुरानी पोस्ट डिलीट कर दी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर अब महज एक ही पोस्ट है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sun, 06 Jul 2025 01:14 PM (IST)