
बेटे-बहू की दरिंदगी: मां की मौत के बाद पिता को बनाया बंधक, दी मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना
भोपाल। राजधानी भोपाल से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी बेटे और उसकी पत्नी ने मिलकर बुजुर्ग पिता को बंधक बना लिया और लंबे समय तक शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देते रहे। पीड़ित गौरशंकर पाराशर ने बताया कि बहू लगातार उन्हें झूठे मामलों में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देती थी। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
मूल रूप से गंगराज, जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) निवासी गौरशंकर पाराशर (उम्र 55) अपने बेटे प्रणव और बहू रानी के साथ भोपाल के खजूरीकलां स्थित शिवलोक फेस-4 में रहते थे। गौरशंकर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी पत्नी की मौत के बाद से ही बेटे-बहू का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। जनवरी 2024 से दोनों ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
घर में किया गया कैद, मिली धमकियां
गौरशंकर का आरोप है कि कई बार उन्हें घर में बंद कर बेरहमी से पीटा गया। बहू रानी उन्हें बार-बार धमकी देती थी कि वह झूठे मुकदमे लगवाकर उन्हें जेल भिजवा देगी। प्रताड़ना से तंग आकर गौरशंकर किसी तरह भोपाल से भागकर अपने पैतृक गांव गंगराज पहुंचे, जहां उन्होंने चित्तौड़गढ़ के स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मामला पहुंचा भोपाल, केस दर्ज
क्योंकि घटनास्थल भोपाल का था, इसलिए गंगराज थाने ने शून्य पर FIR दर्ज कर केस डायरी पिपलानी थाना, भोपाल को भेज दी। डायरी मिलने के बाद पिपलानी पुलिस ने आरोपी बेटे प्रणव और बहू रानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अब दोनों के खिलाफ जांच की जा रही है।
मानसिक प्रताड़ना की पुष्टि, जांच जारी
थाना प्रभारी चंद्रिका यादव के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पीड़ित को लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने गौरशंकर के बयान के आधार पर मेडिकल परीक्षण और अन्य साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न केवल पारिवारिक रिश्तों की गिरती स्थिति को दर्शाती है, बल्कि बुजुर्गों के खिलाफ होने वाले अत्याचारों की एक गंभीर मिसाल भी है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Tue, 29 Jul 2025 03:45 PM (IST)