
भोपाल में नशे में धुत पुलिसकर्मी का हाई वोल्टेज ड्रामा, सड़क पर मचाया हंगामा, वीडियो वायरल
भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस महकमे की साख पर सवाल खड़े करने वाला एक और मामला सामने आया है। थाना पिपलानी में पदस्थ उप निरीक्षक (SI) मितलेश भारद्वाज का शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा बीते दिन टीटी नगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला। बताया जाता है कि उप निरीक्षक ने थाना टीटी नगर के सामने बीच सड़क पर अपनी एक्टिवा खड़ी कर दी और आसपास के लोगों के साथ बहस बाजी और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों और अन्य स्टाफ ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन नशे में धुत मितलेश भारद्वाज किसी की बात मानने को तैयार नहीं थे।
सूत्रों के अनुसार, जिस समय यह विवाद चल रहा था, तभी एक कार वहां से गुजरी। उस कार को रोककर SI मितलेश भारद्वाज ने कार चालक से बहस शुरू कर दी। बाद में पता चला कि वह कार पूर्व पार्षद जगदीश यादव की बताई जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मितलेश भारद्वाज के साथ विश्वप्रताप सिंह भदौरिया नामक एक अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, जो जोन-1 कार्यालय में पदस्थ हैं। वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी नशे में धुत दिखाई दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, उप निरीक्षक मितलेश भारद्वाज पहले भी कई बार शराब के नशे में हंगामा कर चुके हैं और अपने विवादित व्यवहार के लिए कुख्यात हैं।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लिया है और दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई है। हालांकि, अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। शहर में इस घटना को लेकर आम लोगों में नाराज़गी है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले ही इस तरह का आचरण करेंगे तो आम जनता का भरोसा कैसे कायम रहेगा।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sat, 09 Aug 2025 10:55 AM (IST)