
शमी अपनी पत्नी-बेटी को हर महीने देंगे ₹4 लाख:कोलकाता हाईकोर्ट का आदेश; पिछले 7 साल से लागू होगा फैसला
मोहम्मद शमी को कोलकाता हाईकोर्ट ने तलाक में अपनी पत्नी से अलग रहे हसीन जहां और बेटी आयरा को हर महीने 4 लाख रुपए देने का आदेश दिया है। मोहम्मद शमी को ये रुपए महीने के मेंटेनेंस के लिए देने होंगे। शमी के इस केस की सुनवाई 21 अप्रैल, 2025 को हुई थी, जिस पर 1 जुलाई, 2025 को फैसला आया। आदेश के मुताबिक हसीन जहां को 1.50 लाख रुपए और बेटी आयरा को 2.50 लाख रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। यह राशि पिछले सात साल से लागू होगी। वहीं, निचली अदालत को छह महीने में मामले का निपटारा करने का निर्देश दिया गया है। क्या है मामला?
कोलकत्ता हाईकोर्ट ने निचली अदालत को भी अगले छह महीने के अंदर इस केस को डिस्पोजल करने का आदेश दिया है। मोहम्मद शमी और हसीन जहां का निकाह 7 अप्रैल, 2014 में हुआ था। शादी के करीब एक साल बाद 17 जुलाई, 2015 को दोनों के एक बेटी ने जन्म लिया। शमी को बेटी आयरा के होने के बाद पता चला कि हसीन जहां पहले से शादी-शुदा थी और उसके पहली शादी से दो बच्चे भी थे। मोहम्मद शमी की पत्नी ने क्रिकेटर और उनके परिवार पर हिंसा करने का आरोप लगाया। इसके बाद 2018 से ही इस मामले में सुनवाई चल रही है। इस पर फैसला पहले ही आ चुका है। लेकिन शमी की पत्नी को मिलने वाली राशि कम लग रही थी, इसलिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। ___________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IND vs ENG दूसरा टेस्ट आज से:
बर्मिंघम में कभी नहीं जीता भारत; शुभमन बोले- बुमराह पर फैसला टॉस के दौरान लेंगे भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम पर खेला जाएगा। 143 साल पुराने इस ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। टीम को यहां टेस्ट में अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई। पढ़ें पूरी खबर…
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Wed, 02 Jul 2025 01:12 PM (IST)
-
किन्नौर की श्रुति नेगी बैंकॉक में लहराएंगी भारत का परचम
International