09 October 2025
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, झांसी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवा दिसंबर तक बढ़ाई गई

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, झांसी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवा दिसंबर तक बढ़ाई गई

भोपाल। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है। यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनज़र ट्रेन संख्या 01922/01921 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–पुणे–झांसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को विस्तार दिया गया है।

इस निर्णय से पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले बीना, विदिशा, रानी कमलापति, नर्मदापुरम और इटारसी जैसे प्रमुख स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। अब इन क्षेत्रों से पुणे और झांसी की यात्रा पहले से अधिक सुविधाजनक और सुलभ हो सकेगी। रेल प्रशासन का यह कदम यात्रियों की सुविधा और ट्रैफिक दबाव को ध्यान में रखकर लिया गया है।