09 October 2025
उज्जैन में बीते पाँच सालों में ढाई हजार लोग हुए लापतागायब लोगों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन की चिंता बढ़ाई

उज्जैन में बीते पाँच सालों में ढाई हजार लोग हुए लापतागायब लोगों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन की चिंता बढ़ाई

सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, उज्जैन में पिछले पाँच वर्षों में लगभग 2500 लोग लापता हो चुके हैं। इसका अर्थ है कि औसतन हर माह 69 लोग गायब हो रहे हैं। इन मामलों में से बहुत कम लोगों का ही अब तक सुराग मिल पाया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक 200 ऐसे मामले हैं जिनमें लापता व्यक्तियों का कोई पता नहीं चला और पुलिस ने उन्हें निष्क्रिय कर फाइलें बंद कर दीं।

चौंकाने वाली बात यह है कि इन मामलों में से अधिकांश में न तो अपहरण का सुराग मिला और न ही शव बरामद हुए। परिजनों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता और जांच में लापरवाही के कारण इन मामलों को नजरअंदाज कर दिया गया।