09 October 2025
10 साल की सजा सुनते ही कोर्ट से भागा आरोपी1000 रुपये नहीं देने पर की थी चाकू से वारदात, अब फरार होने पर दर्ज हुआ एक और केस

10 साल की सजा सुनते ही कोर्ट से भागा आरोपी1000 रुपये नहीं देने पर की थी चाकू से वारदात, अब फरार होने पर दर्ज हुआ एक और केस

एक पुराने आपराधिक मामले में 10 साल की सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद आरोपी कोर्ट से भाग निकला। आरोपी ने एक फरियादी को महज़ 1000 रुपये न देने पर चाकू मार दिया था। अब न्यायालय से फरारी के चलते उस पर एक नया आपराधिक प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि आरोपी सजा सुनते ही अदालत से बाहर निकलने का बहाना बनाकर फरार हो गया। कोर्ट परिसर में पुलिस मौजूद होने के बावजूद उसका यूं भाग निकलना जांच का विषय बन गया है।