
इंग्लैंड अंडर-19 ने भारत को एक विकेट से हराया:कप्तान थॉमस रियू ने 131 रन की पारी खेली; सीरीज 1-1 से बराबरी पर
इंग्लैंड ने दूसरे यूथ वनडे में भारत की अंडर-19 टीम को एक विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। भारत ने पहला मुकाबला जीता था। सोमवार को नॉर्थम्पटन में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने 49 ओवर में 10 विकेट पर 290 रन बनाए। विहान मलहोत्रा ने सर्वाधिक 49 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड ने 49.3 ओवर में 9 विकेट खोकर 291 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान आयुष म्हात्रे बिना खाते खोले ही पवेलियन लौटे
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे पहली गेंद पर ही आउट हो गए। एलेक्स फ्रेंच ने उन्हें बोल्ड किया। खराब शुरुआत के बावजूद वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा ने पारी को संभाला। भारत का दूसरा विकेट 69 रन पर गिरा। सूर्यवंशी 35 गेंदों में 45 रन बना कर आउट हो गए। वहीं 119 के स्कोर पर विहान भी आउट हो गए। उन्होंने 68 गेंदों का सामना कर 49 रन बनाए। इसके बाद मौल्यराजसिन्ह चावड़ा और अभिज्ञान कुंडु ने पारी को संभालने की कोशिश की। चावड़ा को एलेक्स ग्रीन ने बोल्ड किया। वह 43 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए जबकि कुंडु 41 गेंदो में चार चौके की मदद से 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। राहुल कुमार और कनिष्क चौहान ने भी भारत का स्कोर 290 तक पहुंचाने में मदद की। राहुल ने 47 गेंदों पर 47 रन और कनिष्क चौहान ने 40 गेंदों पर 45 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से एलेक्स फ्रेंच ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकि जैक होम और एलेक्स ग्रीन को 3-3 विकेट मिले। कप्तान थॉमस रियू की विनिंग सेंचुरी
291 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के कप्तान थॉमस रियू ने शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 89 गेंद पर 131 रन बनाए। इससे पहले इंग्लैंड ने 3 विकेट 47 रन पर गंवा दिए थे, जिसके बाद थॉमस रियू और रॉकी फ्लिंटॉफ ने पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 128 गेंदों पर 123 रन की पार्टनरशिप हुई। रॉकी फ्लिंटॉफ ने 68 गेंदों पर 39 रन बनाए। उनके अलावा जोसफ मोर्स ने 13 रन, राल्फी अलबर्ट ने 18 रन, जैक होम ने 3 रन और एलेक्स ग्रीन ने 12 रन बनाए। भारत की तरफ से आरएस अम्ब्रीश ने 4 विकेट लिए जबकि हेनिल पटेल और युद्धजीत गुहा को 2-2 विकेट मिला। इनके अलावा कनिष्क चौहान ने एक विकेट अपने नाम किया।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Tue, 01 Jul 2025 01:08 PM (IST)
-
किन्नौर की श्रुति नेगी बैंकॉक में लहराएंगी भारत का परचम
International