09 October 2025
कैबिनेट ने ‘राष्ट्रीय खेल नीति 2025’ को मंजूरी दी:सरकार ने कहा- भारत अब ग्लोबल स्पोर्ट्स मार्केट में मजबूत बनेगा, ओलिंपिक मेजबानी पर भी फोकस

कैबिनेट ने ‘राष्ट्रीय खेल नीति 2025’ को मंजूरी दी:सरकार ने कहा- भारत अब ग्लोबल स्पोर्ट्स मार्केट में मजबूत बनेगा, ओलिंपिक मेजबानी पर भी फोकस

भारत सरकार ने नई ‘राष्ट्रीय खेल नीति 2025’ को मंजूरी दे दी है। जिसके माध्यम से देश को ग्लोबल स्पोर्ट्स मार्केट में मजबूत बनाया जाएगा। इससे भारत का स्पोर्ट्स इनफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा और देश 2036 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकेगा। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट ने पॉलिसी को मंजूर किया। यह 2001 की पिछली नेशनल स्पोर्ट्स पॉलिसी की जगह लेगी। खेल को जमीनी स्तर पर बढ़ावा मिलेगा
कैबिनेट से मंजूरी के बाद खेल मंत्री मनसुखलाल मंडाविया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘नई पॉलिसी से भारत में स्पोर्ट्स कल्चर को जमीनी स्तर पर बढ़ावा मिलेगा। जिसका फोकस एथलीट डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर रहेगा।’ केंद्रीय मंत्रालय, नीति आयोग, राज्य सरकारें, नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशंस (NSF), एथलीट्स, डोमैन एक्सपर्ट्स और पब्लिक स्टेकहोल्डर्स के सहयोग से पॉलिसी मंजूर हुई। 5 मजबूत आधारों पर खड़ी है पॉलिसी आधार-1: ग्लोबल स्पोर्ट्स स्टेज पर मजबूती आधार-2: इकोनॉमी डेवलपमेंट के लिए स्पोर्ट्स आधार-3: सामाजिक विकास के लिए स्पोर्ट्स आधार-4: लोगों के विकास के लिए स्पोर्ट्स आधार-5: शिक्षा के साथ स्पोर्ट्स को जोड़ना ——————— IND Vs ENG से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी, बर्मिंघम टेस्ट में 3 बदलाव कर सकता है भारत​​​​​ भारतीय टीम बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 3 बदलाव के साथ उतर सकती है। एजबेस्टन मैदान पर 2 जुलाई से शुरू होने जा रहे सीरीज के दूसरे मैच में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज साई सुदर्शन, ऑलराउंडर शॉर्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा को बेंच पर बैठाया जा सकता है। इनकी जगह बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्‌डी और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। कुलदीप यादव की वापसी भी हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर…