09 October 2025
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के एडमिट कार्ड अपलोड:329 पदों पर होनी है भर्ती, अजमेर जिला मुख्यालय पर 3-4 जुलाई को एग्जाम

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के एडमिट कार्ड अपलोड:329 पदों पर होनी है भर्ती, अजमेर जिला मुख्यालय पर 3-4 जुलाई को एग्जाम

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 का आयोजन 3 और 4 जुलाई 2025 को अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। परीक्षा के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए ओएमआर आंसर-शीट के 5वें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। बता दें कि आयोग ने 11 दिसम्बर 2024 को 329 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ट कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है। एक घंटे पहले मिलेगी एंट्री फोटो युक्त पहचान जरूरी बहकावे में नहीं आएं कुल 329 पदों के लिए वैकेंसी ब्रांड स्पेशिएलिटी, पद : 237 सुपर स्पेशिएलिटी विभाग, पद : 92